जयपुर । राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एक है लेकिन सेना की वीरता एवं शौर्य के पीछे राजनीति नहीं होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की विफलताओं को आतंकवाद के खिलाफ सेना द्वारा की गई कार्रवाई की आड़ में छुपाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लडाई आतंकवाद के खिलाफ हैं, किसी धर्म, सम्प्रदाय अथवा देश के विरूद्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई के मामले में सरकार के साथ थी, है और रहेगी लेकिन भाजपा के लोग सेना की इस कार्रवाई का श्रेय प्रधानमंत्री एवं भाजपा को देने का प्रयास कर रहे हैं जो उचित नहीं हैं।
सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गये आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि वायुसेना अध्यक्ष, विदेश मंत्री तथा सरकार इस बारे में कोई संख्या नहीं बता रहे हैं जबकि भाजपा के नेता आंकड़े बोलते हैं, तो आंकड़ों के बारे में सवाल उठना स्वाभाविक हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि भाजपा केन्द्र सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल का श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भूखमरी, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या जैसे आमजन के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं।