Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हम अपनी बात पर रहेंगे कायम : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur हम अपनी बात पर रहेंगे कायम : सचिन पायलट

हम अपनी बात पर रहेंगे कायम : सचिन पायलट

0
हम अपनी बात पर रहेंगे कायम : सचिन पायलट

टोेंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह प्रदेश के नौजवान की बात उठाते रहेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे।

पायलट ने अपने टोंक जिले के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो नेता, जनप्रतिनिधि अपनी बात पर अडिग रहते है, कायम रहते हैं, वे ही जनता के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़कर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने नौजवानों के लिए हमेशा संघर्ष किया हैं, उनकी आवाज को बुलन्द किया है। उन्होंने कहा कि यदि हम उनकी बातों को नहीं रखेंगे तो उनमें उम्मीद ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नौजवान आगे बढ़ेगा, किसान तरक्की करेगा तो देश स्वतः ही विकास करेगा।

पायलट ने कहा कि हमें किसानों एवं नौजवानों को केन्द्र बिन्दु में रखकर काम करना होगा। किसान एवं नौजवान की कोई जाति नहीं होती है। नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। हमने गत साढे चार सालों में हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं परन्तु मेरी प्राथमिकता रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही गांवों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है, विशेष रूप से बालिका शिक्षा के प्रति, जो बहुत अच्छी बात है। पायलट ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में 4.93 करोड रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और विधायक स्थानीय विकास कोष से 2.33 करोड रूपए के नवीन विकास कार्यों की घोषणा की।

उन्होंने अपने दौरे के दौरान खुवाडाखुर्द (इन्दोकिया), हमीरपुर, अलियारी, बांसखारोलान (हमीरपुर), लाम्बाकलां, बावड़ी एवं टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने टोंक में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा गत दिनों आए तूफान के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया।