जयपुर। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी आवाज दबाने के लिए हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
सोलंकी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह खुलासा किया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेकर सीधा आरोप नहीं लगाया लेकिन कहा कि उनके पीछे ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं को लगा दिया और आवाज दबाने के लिए कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि कई दिनों पहले इस संबंध में बजरंग नगर थाने में रिपोर्ट भी दी गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें हनीट्रैप में भी फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा वह न पहले दबा, न आगे दबेंगे। सोलंकी ने कहा कि इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बात की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामले में संभाग प्रभारी गोविंद राम मेघवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि बिना पक्ष सुने आनन-फानन में रिपोर्ट भेजी गई। पंचायतीराज चुनाव में एक रिपोर्ट पर्यवेक्षक ने 24 घण्टे में ही भेज दी। उन्होंने कहा कि मेघवाल खुद कई पार्टियों में रहे, वह आज मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं।