जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर देश में बढ़ रही महंगाई पर नियंत्रण पाने का कोई प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने आज तक महंगाई कम करने का जनता को कोई आश्वासन भी नहीं दिया।
पायलट ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन कर रही है यहां भी हमने ब्लॉक लेवल से लेकर प्रदेश लेवल तक कार्यक्रम किए हैं। आज देश के अंदर महंगाईं इतनी बढ़ गई है जिसकी कोई सीमा नही है और केंद्र सरकार ने आज तक कोई झूठा आश्वासन देना भी जरूरी नहीं समझा कि हम महंगाई पर नियंत्रण करेंगे। लोकसभा का सत्र चल रहा था उसमें भी सरकार ने कोई आश्वासन जनता को नहीं दिया कि हम महंगाई कम करेंगे।
उन्होंने कहा कि महंगाई में खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल या गैस सिलेंडर हो सारी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। इस कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक हल्ला बोल नारा दिया है और चार तारीख को दिल्ली के राम लीला मैदान में बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। पूरे देश भर से बहुत अधिक संख्या में आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता आएंगे और केंद्र सरकार की नींद खोलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान से हजारों की संख्या में लोग इस रैली में भाग लेंगे और एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। और केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को जगाने काम करेंगे और केंद्र सरकार को महंगाई कम करनी होगी।
पायलट ने कहा कि जो मध्यम वर्ग एवं गरीब तबका है वो महंगाई से पीस रहा है। कृषि पर आज गहरा संकट है, महंगाई के मुद्दे इसलिए नहीं बन पाते हैं कि केंद्र सरकार बड़ी चालाकी से इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटका देती हैं लेकिन देश के लोग समझ गए हैं जब भाजपा विपक्ष में थी, महंगाई के खिलाफ क्या क्या नारे देती थी, जब कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कांग्रेस के मुख्यालय जाने से रोका गया। ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार पहले कभी नहीं देखी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल पहले झूठे वादे करके भाजपा की सरकार बनी थी लेकिन अब इसकी पोल खुल चुकी हैं। पायलट ने कहा कि सात सितम्बर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का भी पार्टी आयोजन कर रही हैं। इस यात्रा का आयोजन देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को समाप्त करने का जो काम हो रहा है, मंहगाई एवं भष्टाचार के खिलाफ एवं संविधान की जो मूलभूत भावनाएं है उनको बचाने के लिए किया जा रहा है और इसी कारण भाजपा भोखलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा तमाम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इसलिए कांग्रेस अपनी पदयात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी।