Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सचिन पायलट का कांग्रेस में हमेशा बना रहेगा मान सम्मान : प्रताप सिंह खाचरियावास - Sabguru News
होम Headlines सचिन पायलट का कांग्रेस में हमेशा बना रहेगा मान सम्मान : प्रताप सिंह खाचरियावास

सचिन पायलट का कांग्रेस में हमेशा बना रहेगा मान सम्मान : प्रताप सिंह खाचरियावास

0
सचिन पायलट का कांग्रेस में हमेशा बना रहेगा मान सम्मान : प्रताप सिंह खाचरियावास

जैसलमेर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कांग्रेस पार्टी में हमेशा मान सम्मान बना रहेगा और हम सब मिलकर काम करेंगे।

खाचरियावास ने जैसलमेर प्रवास के दौरान यह बात कही। उन्होंने पायलट को वापस राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री बनाने के संबंध में कहा कि यह सब पार्टी आलाकमान तय करेगा, लेकिन उनका मान सम्मान कांग्रेस में हरदम रहेगा। हम सब मिलकर कार्य करेंगे।

उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के मिले नोटिस के संबंध में उन्होने कहा कि केंद्र सरकार पूरी राजनीति पर उतर आई हैं। उनके 80 वर्षीय बीमार पिता को भी ईडी ने नोटिस भिजवाया हैं, इससे ज्यादा और घटिया राजनीति क्या होगी। वह ईडी के नोटिस का पूरा जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि ईडी नोटिस दे सकती हैं लेकिन इस नोटिस का कोई मतलब हैं क्योंकि ना तो मैं किसी कंपनी में कार्य करता हूं और ना ही मैं किसी कंपनी का डायरेक्टर हूं। मेरा किसी से कोई लेना देना नहीं हैं। ईडी ने बुलाया हैं तो मैं जरुर जाऊंगा, हालांकि उन्होंने कोई कारण नहीं लिखा फिर भी मैं जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास शक्ति हैं, वह किसी को भी ईडी के जरिये नोटिस दे सकती हैं, इंकम टैक्स को भी भेज सकती हैं लेकिन जिस तरह घटिया राजनीति केंद्र सरकार द्वारा की जा रही हैं वह सचमुच गलत हैं। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भेरोसिंह शेखावत के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जो मेरे पिता हैं और वर्तमान में बीमार हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं रहती को नोटिस दिया गया हैं। पिता के साथ मुझे एवं मेरे भाई को भी नोटिस दिया गया हैं।

उन्होंने मंगलवार को सूर्यागढ़ होटल में आयोजित विधायकों की बैठक में हुए हंगामे के संबंध में कहा कि विधायक दल की बैठक में विधायकों का आक्रोश निकल जाता हैं, विधायक दल की बैठक होती ही इसलिए हैं कि किसी के मन में कुछ हो तो वे अपनी बात कहे। बैठक में आलाकमान के लोग भी मौजूद थे, विधायकों ने अपनी बात उनके आगे कही।

जहां तक सचिन पायलट के वापस प्रदेश अध्यक्ष या उपमुख्यमंत्री बनने की बात हैं, यह सब आलाकमान को तय करना हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारे साथी भी वापस आ गए हैं, बात सारी खत्म हो गई हैं। आलाकमान जो फैसला करेगा, वह हम सबको मान्य होगा।

खाचरियावास ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सरकार गिराने के कोशिश की है। इतना बड़ा षडयंत्र रचा गया, उसके कारण हम सब विधायक करीब एक महीने तक होटलो में रहे, अब भाजपा की पूरी योजना का भांडा फूट चुका हैं।

जो गए थे लौट आए, हम सब मिलकर काम करेंगे : अशोक गहलोत