Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

0
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का 43वां जन्मदिवस सेवा व संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी रहे हेमन्त भाटी के नेतृत्व में बडे सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पायलट के जन्मदिन पर सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला आरंभ हो गया। 9 बजे कांजी हाउस स्थित गौशाला में गौवंश के लिए दो ट्रोली हरा चारा व गुड़ प्रदान किया गया। इसके बाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकार्ताओं के साथ नानकी पैलेस में 50 पोड का केक काटा गया।

सुबह 11 बजे से विशाल रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई। हेमन्त भाटी के साथ सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में बढचढ कर भागीदारी की। इस मौके पर लाइव ब्लड डोनेशन प्रकोष्ठ की शुरूआत की गई जिसमें 1200 लाइव डोनर ने अपना पंजीयन करावाया। ये ब्लड डोनर साल के 365 दिन रक्तदान के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त 900 युवा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेत्रदान का संकल्प किया। संकल्प करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पायलट के जन्मदिन के अवसर पर नसीराबाद रोड स्थित कार्यालय पर कोरोना महामारीसे बचाव के लिए 54 तरह की औषधियों के मिश्रण से चन्द्रकांत चतुर्वेदी के देखरेख में बनाए गए आयुष काढे का वितरण किया गया। अजमेर में विभिन्न स्थानों पर 2000 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन व फलों का वितरण भी किया गया।

शाम करीब 7:30 बजे अलवर गेट चौराहे पर जोरदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ। कांग्रेसजनों ने सचिन पायलट को जन्मदिवस पर बधाई प्रेषित करते हुए उनकी दीर्घआयु की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण, एनएसयूआई व युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व हेमन्त भाटी के विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से भाग लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी रामबाबू शुभम्, सोहनलाल भारती, हरचन्द्र हाकला, चंदन सिंह, चंचल बैरवाल, पूर्व युवक कांग्रेस दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष लोकेश शर्मा, किर्ती हाड़ा, निर्मल बैरवाल, नरेश सत्यावना, ईश्वर राजोरिया, द्रोपदी कोली, विजय गहलोत, गोपाल चौहान, चन्द्रकांत पालीवाल, मनीष सैन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप नवान, हरीश जोनवाल, राकेश धाबाई, विकास शर्मा, मनीष चौरसिया, संतोष टेलर, कन्हैया, संजय यादव, सुधीर जोसफ, राहुल चावंरिया, फरहान खान, सुनील लारा, नरेश सारवान, फकरूद्धीन, अनुपम शर्मा, अतुल अग्रवाल, मोहित मल्हौत्रा, ईश्वर लादवानी, वासु चांदवानी, अभय कलौसिया, भगवान रावत, वसीम, रश्मि हिंगोरानी, महेश हाकला, राजू छबलानिया, सुरज हरियाला, महेन्द्र बुन्देल, धर्मेद्र शर्मा व गजेन्द्र राठौड सहित सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।