भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा फिर से क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे। अगले साल भारत में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में सचिन, लारा, सहवाग जैसे पूर्व रिटायर्ड क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली यह वर्ल्ड सीरीज पांच देशों के रिटायर्ड क्रिकेटरों के बीच खेली जाएगी।
इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत की टीम भाग लेगी।यह सीरीज 2 से 16 फरवरी तक खेली जाने वाली है। इसमें भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका तिलकरत्ने दिलशान और दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स भी शिरकत करेंगे। इस सीरीज आयोजन सड़क सुरक्षा जागरूता को लेकर होने वाला है बीसीसीआई की तरफ से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुका है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 2-16 फरवरी के बीच किया जाना है। जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके 110 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी है।