लंदन । भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर गुरुवार को इंग्लैंड में शुरु हो रहे आईसीसी विश्वकप में पहली बार कमेंट्री करने उतरेंगे।
46 साल के सचिन विश्वकप में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मुकाबले में कमेंट्री कर पदार्पण करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “सचिन आज फिर एक बार उतरेंगे लेकिन इस बार कमेंट्री बॉक्स में रहेंगे।”
सचिन के साथ पैनल में कई पूर्व खिलाड़ी उनके साथ होंगे जिनके खिलाफ उन्होंने कई मैच खेले हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन के नाम सबसे ज्यादा छह बार विश्वकप खेलने का रिकॉर्ड है। सचिन ने छह विश्वकप में कुल 2278 रन बनाए हैं जबकि 2003 के विश्वकप में सचिन ने 11 मैचों में 673 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।