Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
16 साल बाद टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का विश्वकप रिकार्ड - Sabguru News
होम Sports Cricket 16 साल बाद टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का विश्वकप रिकार्ड

16 साल बाद टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का विश्वकप रिकार्ड

0
16 साल बाद टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का विश्वकप रिकार्ड

लंदन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड 16 साल बाद अब जाकर टूट सकता है।

सचिन ने 2003 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाये थे। उनके बाद आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है जिन्होंने 2007 के विश्वकप में वेस्टइंडीज़ में 11 मैचों में 73.22 के औसत से 659 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्वकप में पांच खिलाड़ी 500 रनों की संख्या को पार कर चुके हैं जिनमें से चार खिलाड़ियों की टीमों का सेमीफाइनल पक्का हो चुका है। भारत के रोहित शर्मा ने सात मैचों में 96.96 के औसत से 544 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने सात मैचों में 542 रन, आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने आठ मैचों में 516 रन और उनके कप्तान आरोन फिंच ने आठ मैचों में 504 रन तथा इंग्लैंड के जो रूट ने नौ मैचों में 500 रन बनाए हैं।

इनमें से बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है और शाकिब का एक लीग मैच बाकी है। बांग्लादेश को शुक्रवार को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान से खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल लगभग पक्का हो चुका है और उसके कप्तान केन विलियम्सन ने आठ मैचों में 481 रन बनाए हैं।

एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित इस समय चौथे नंबर पर है। सचिन और हेडन के बाद श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने 2007 के विश्वकप में 11 मैचों में 60.88 के औसत से 548 रन बनाए थे। रोहित के 544 रन हैं और वह अगले मैच में माहेला को पीछे छोड़ देंगे।

रोहित को अभी श्रीलंका के खिलाफ एक लीग मैच खेलना है जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। रोहित के पास पूरा मौका है कि वह अपनी शानदार फार्म को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को खिताबी मंजिल तक ले जाएं और सचिन का 16 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़ दें।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित इस विश्वकप में चार शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने एक विश्वकप में सर्वाधिक चार शतक लगाने के श्रीलंका के कुमार संगकारा के 2015 के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है। एक और शतक लगाते ही रोहित संगकारा को भी पीछे छोड़ देंगे। रोहित को सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए मात्र 130 रन की ज़रूरत है और जिस फार्म में वह खेल रहे हैं उसे देखते हुए वह इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं।

वनडे में सर्वाधिक स्कोर और तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने अब तक 213 मैचों में 48.88 के औसत से 8554 रन बनाए हैं जिनमें 26 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। वह सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन (49), विराट कोहली(41), रिकी पोंटिंग(30), सनत जयसूर्या(28) और हाशिम अमला (27) के बाद छठे नंबर पर हैं।