भोपाल । मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते पाला से खराब हुई फसलों की खबरों के बीच राज्य के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री सचिन यादव ने आज प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उन्हे चिंता करने की जरूरत नहीं है, तत्काल ही फसलों का सर्वे कराया जाएगा।
यादव ने ट्वीट कर इस संबंध में कहा कि “कड़ाके की ठंड से फसले खराब होने की खबरें प्रदेश भर से प्राप्त हो रही हैं। अधिकारियों से इस संबंध में फोन पर चर्चा कर निर्देशित किया है कि तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट दें।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “किसान भाइयाें अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपका जो भी नुकसान होगा उसका मुआवजा कांग्रेस सरकार देगी।”
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड गयी है। अनेक स्थानों पर पारा काफी नीचे आ गया, जिसके चलते कई स्थानों पर पाला लगने से फसलों के नुकसान होने संबंधी खबरें मिल रही हैं।