Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sacked BSF jawan Tej Bahadur Yadav files nomination from Varanasi-BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन - Sabguru News
होम Headlines BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन

BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन

0
BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से बुधवार को बीएसएफ के बर्खास्त पूर्व जवान तेज बहादुर यादव समेत दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही यहां नामांकन करने वालों की संख्या नौ हो गई है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी यादव ने निर्दलीय एवं वाराणसी के रोहनियां निवासी प्रेम नाथ शर्मा ने ‘मौलिक अधकारी पार्टी’ के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बीएसएफ में भ्रष्टाचार का मामला उठाकर देश भर में सुर्खियों में आए यादव ने सेना की वर्दी जैसी पोशाक पहने हाथों में चंदा बॉक्स लेकर नामांकन स्थल पहुंचे। उनके अन्य साथी एवं समर्थक भी उन्ही की तरह की वर्दी पहने हुए थे। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय स्थित रायफल क्लब सभागार स्थित नामांकन स्थल पहुंचे।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नामाकंन के तीसरे दिन दो लोगों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद अब तक नामांकन करने वालों की संख्या नौ हो गई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। उनमें चंदौली के विनोद कुमार यादव, वाराणसी के अभिषेक कुमार निगम, दीपक त्रिपाठी, लालजी राम, अनिल कुमार चौरसिया, परवेज कादिर खां, हीना शाहिद एवं राजकुमार, कानपुर के रामशरण राजपूत, महाराष्ट्र के विक्तुदास नामदेव बांबोडे, बिहार के चंपारण के गजाधर सिंह और बंग्लौर के सुहैल शेर शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 49 लोगों ने नामाकंन पत्र खरीदे हैं, जबकि 79 लोगों ने नामाकंन पत्र प्राप्त करने के लिए चालान लिया है। गौरतलब है कि अब तक किसी बड़े दल के उम्मीदवार ने यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।