अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सदबुद्धि देने के लिए शनिवार को अजमेर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर सदबुद्धि यज्ञ आयोजित किया गया। इस आयोजन में बडी संख्या में युवाओं ने शिरकत कर भगवान से मुख्यमंत्री की सोच बदलने की प्रार्थना की।
पूर्व युवा बोर्ड सदस्य देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा राजस्थान में शिक्षा के पाठ्यक्रम में से राजस्थान की माटी के महान वीर सपूत महाराणा प्रताप को महान बताने वाले पाठ्यक्रम पर पुनर्विचार करने व इसके लिए कमेटी गठित कर महाराणा प्रताप की महानता की जांच करने जैसी स्तरहीन बात कर रही है।
इसी तरह पूर्व की राजस्थान सरकार ने राजस्थान के ही महान सपूत, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूर्व राष्ट्रीय नेता व एकात्मक मानवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर जनहित में कई योजनाओं की शुरुआत की, वर्तमान सरकार इन योजनाओं का नाम तथा उनका चित्र हटाने की कवायद में जुटी है।
इस तरह की घटिया मानसिकता, दोहरे चरित्र व मापदंड की सोच वाले निर्णयों के प्रति हमारा विरोध है, सदबुद्धि के जरिए हमने भगवान से प्रार्थना की है कि वर्तमान मुख्यमंत्री की सोच बदलें।