भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर अब ‘अजान’ को लेकर दिए गए सार्वजनिक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली ‘अजान’ से लोगों को परेशानी होती है।
सांसद का इस बयान को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो एक दिन पहले भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का बताया गया है। सांसद मंच से संबोधित करते हुए दिख रही हैं।
उन्होंने कहा कि सुबह पांच बजे के आसपास विशेष धार्मिक स्थलों से आवाजें आती हैं, जो लोगों की नींद खराब करती हैं। इससे बीमारों को भी परेशानी होती है। यही समय कुछ लोगों के लिए साधना का हाेता है और उन्हें भी व्यवधान होता है।
सांसद के इस बयान का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध करते हुए आज मीडिया से कहा कि उन्हें विकास के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। वे स्वयं विपरीत स्थितियों के समय जनता के बीच नहीं पहुंचती हैं। विधायक ने कहा कि सांसद को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।