Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वावलंबन व परिश्रम का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : जाट - Sabguru News
होम Rajasthan Pali स्वावलंबन व परिश्रम का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : जाट

स्वावलंबन व परिश्रम का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : जाट

0
स्वावलंबन व परिश्रम का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : जाट

सादड़ी। स्वावलंबन व परिश्रम का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर में इन गुणों का विकास होता है। उक्त उदगार समाजसेवी मोतीलाल जाट ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर के समापन समारोह में व्यक्त किए।

सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात शिविर प्रभारी शकुंतला जैन व कविता कंवर ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी।

स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की। इससे पहले अतिथियों ने सुशीला सोनी मनीषा ओझा के सान्निध्य में बालिकाओं द्वारा तैयार अनुपयोगी वस्तुओं से हस्त शिल्प की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

भंवर परिहार एडवोकेट विनोद मेघवाल, डा ललित राठौड़ ने भी अपनी प्रभावी वार्ता दी। इस अवसर पर शिविर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर मूला राम, केशव दास, नारायण लाल, चेना राम, हेमंत कुमार, भंवर लाल, कला राम, रमेश कुमार, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, हरीश कुमार भी उपस्थित थे। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।