Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Safety tips for women vagina in winter - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips वेजाइना का सर्दियों में रखें इस तरह ख्याल, जानिए

वेजाइना का सर्दियों में रखें इस तरह ख्याल, जानिए

0
वेजाइना का सर्दियों में रखें इस तरह ख्याल, जानिए
safety tips for women vagina in winter
safety tips for women vagina in winter
safety tips for women vagina in winter

हेल्थ डेस्क। सर्दियों का मौसम शुष्क होता है। इस मौसम में स्किन रुखी और बेजान हो जाता है। ऐसे में हम विंटर मॉइस्चराइजर (Winter Moisturizer) का इस्तेमाल करते है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं चेहरे और हाथों पर ही विंटर क्रीम (winter cream) लगाती है। इस मौसम में महिलाएं प्राइवेट पार्ट पर कम ध्यान देती है। बता दें, इस मौसम में टीनेज और शादी-शुदा जिंदगी में महिलाओं को प्राइवेट पार्ट (vagina) पर भी ध्यान देना चाहिए। तो चलिए कैसे रखें वेजाइना का ख्याल-

* इस मौसम में भी साफ़-सफाई का ध्यान रखें। क्योंकि इस मौसम में भी इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
* Periods के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
* इस मौसम में महिलाएं वेजाइना के बाहर के बाल ट्रिम कम करती है। इसलिए समय-समय बालों को ट्रिम करना चाहिए।
* सर्दियों में वेजाइना की स्किन भी रुखी हो जाती है, ऐसे में अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। साथ में वेजाइना के आसपास की स्किन पर भी मॉइस्चराइजर लगाना न भूले।
* अगर सर्दियों के मौसम में वेजाइना से बहुत ज्यादा और खराब स्मेल आए तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।