सिरोही। सिरोही पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई के चलते सागर पेट्रोल पम्प भीमाना पर डकैती डालने वाले पांचों डकैतों को घटना के महज दो घंटे के भीतर धर दबोचा गया।
रविवार शाम 5.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सागर पेट्रोल पम्प भीमाना नेशनल हाईवे 27 के पेट्रोल पम्प पर एक सफेद स्वीफ्ट डिजायर लेकर आए पांच लडके फायर कर रूपए लूटकर भाग रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना रोहिडा, आबूरोड सदर, स्वरूपगंज, आबूरोड शहर, रिक्को की विशेष टीमें गठित कर डकैतों को हरहाल में दबोचने के निर्देश दिए।
रोहीडा थानाधिकारी ने मय जाब्ता पीछा किया तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्यवाही मे थानाधिकारी ने भी सर्विस रिवाल्वर से फायर किए। इंस्पेक्टर अनिल विश्नोई, इंस्पेक्टर हंसाराम, इंस्पेक्टर सुमेर सिंह, सब-इंस्पेक्टर भगवत सिंह, सब-इंस्पेक्टर ललित किशोर के नेत़्त्व की विशेष टीमों ने साहस का परिचय देते हुए पांचों कुख्यात डकैतों को दबोच लिया तथा लूटी गई सम्पूर्ण राशि, अवैध हथियार, कारतूस जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में विकास उर्फ विक्की ने उगला कि वह हत्या के एक मामले में तिहाड जेल में दिल्ली के एक कुख्यात गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी के संपर्क आया। विकास पर दिल्ली में लूट, हत्या, डकैती के पांच प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस टीमें कुख्यात गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी के नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी हुई हैं। कुख्यात गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी पर दिल्ली पुलिस का पांच लाख का ईनामी अभियुक्त हैं। लूट कांड में बोचे गए अभियुक्त गोगी के गुर्गे हो सकते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली, राजस्थान गुजरात, हरियाणा, एमपी, उतराखण्ड में हुईं लूट, हत्या, डकैती, पुलिस पर फायरिग जैसी संगीन वारदातें खुलने की प्रबल संभावना है।
इन पांच आरोपियों को दबोचा
1 कुख्यात डकैत रविन्द्र पुत्र नन्दनसिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी बी 228, प्रहलादपुरा थाना शाहाबाग नई दिल्ली।
2 अमित उर्फ मीता पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 24 साल निवासी फिरोजपुर बागड पुलिस थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा।
3 जतिन उर्फ ईन्द्रजित पुत्र रविन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कराला पुलिस थाना कान्जावला दिल्ली।
4 विकास उर्फ विक्की पुत्र कुलदीप जाति जाट उम्र 24 साल निवासी मकान नम्बर 13 गांव रमजानपुर थाना अलीपुर दिल्ली।
5 जयदीप उर्फ मोगली पुत्र ओमकार जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कोलासी पुलिस थाना बहादुरगढ जिला झंझर हरियाणा।