अजमेर/पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों कार्तिक मास के मेेेले सा माहौल बना हुआ है। मेला मैदान क्षेत्र में चल रहे सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के 27 राज्यों से हजारों की संख्या में आए प्रतिनिधियों से मेेले सरीखी चहल पहल बनी हुई है।
मेला मैदान में अधिवेशन स्थल को सहकार नगरी के रूप में सजाया गया है। इसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके करीब ही हजारों लोगों के एक साथ भोजन करने के लिए अस्थाई भोजनशाला की व्यवस्था चकित कर देने वाली है। बिना किसी आपाधापी के तय समय पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए सैकडों कार्यकर्ताओं की टोली व्यवस्था संभाले हुए है।
विशाल पांडाल में सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं अधिवेशन को चित्रित करती प्रदर्शनी लगी है। इसमें देशभर में संस्था के कार्यों को चित्रमाला के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसी तरह सहकारी संस्थाओं की ओर से करीब 50 स्टाल लगाई गई है जिन पर विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।