सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन के बीच पाबंदियों की अनदेखी कर नामाजियों को गिरफ्तार कर 70 अज्ञात लोगों के लिखाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया की लॉकडाउन के दौरान बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब कुतुबशेर क्षेत्र इलाके में स्थित बकरियान मस्जिद में जमात के साथ नमाज अदा करने की सूचना मिली।
उसके बाद उनके आदेश पर कुतुबशेर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने नमाज पूरी होते ही मस्जिद पर छापा मारा, तो वहां हडकंप मच गया। माफी मांगते हुए करीब 70 नमाजी वहां से रफूचक्कर हो गए।
पुलिस ने मस्जिद के चार प्रबंधकों मोहम्मद शरीफ, जहीर अहमद, मोहम्मद प्रवेज और कासिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने जिले के सभी धर्मों के लोगों से आज फिर अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन का पालन करें और धार्मिक स्थलों पर एकत्र न हो। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।