सहारनपुर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की 887 में से 430 ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त कर दिया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी सतीश कुमार ने आज यहां बताया कि इसी साल अक्टूबर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच के लिए जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी और माना जाएगा कि वह व्यक्ति स्वच्छ भारत मिशन को विफल करने का प्रयास कर रहा है।उन्होंने कहा कि यदि आरोपित व्यक्ति के यहां सरकारी अनुदान से शौचालय बनाया है तो उससे 12 हजार रूपए की वसूली भी की जाएगी।