Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बाघसुरी के प्राचीन शिव मंदिर में सहस्त्रधारा, हर तरफ ओम् नमः शिवाय की गूंज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बाघसुरी के प्राचीन शिव मंदिर में सहस्त्रधारा, हर तरफ ओम् नमः शिवाय की गूंज

बाघसुरी के प्राचीन शिव मंदिर में सहस्त्रधारा, हर तरफ ओम् नमः शिवाय की गूंज

0
बाघसुरी के प्राचीन शिव मंदिर में सहस्त्रधारा, हर तरफ ओम् नमः शिवाय की गूंज

नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी गांव में राजदरबार के बाग स्थित रियासतकालीन प्राचीन शिवमंदिर में रविवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया।

समाजसेवी महावीर सोनी के सान्निध्य में हुए शिवलिंग जलाभिषेक कार्यक्रम में बडी संख्या में शिवभक्तों ने शिरकत की। सुबह 11 बजे शाम 4 बजे तक मुख्य पंडित ललित किशोर शर्मा के साथ कमलेश कुमार शर्मा व नानू राम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कराया। शिवालय में ओम् नमः शिवाय के जयकारों से गूंज सुनाई पडती रही।

इस मौके पर महादेव मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा व शिवलिंग का श्रृंगार किया गया। शाम को महाआरती के पश्चात प्रसादी का आयोजन ​हुआ। सहस्त्रधारा के दौरान अधिराज सिंह राठौड (भंवर बना), सुरेन्द्र पोखरणा, रमेश चौधरी, एडवोकेट गोरधनलाल गुर्जर, नेमीचंद सोनी, प्रीतम रोल्या, कौशल कुमार सेन, कल्याणमल सेन, कैलाश शर्मा, राजू चौपडा, स्वरूपचंद सोनी, अर्जुन खारोल, तन्नू पाराशर, सत्यनारायण शर्मा, बबलू सेन, सुरेन्द्र पोखरणा, अर्जुन सिंह धाभाई समेत बडी संख्या में धर्मप्रेमी शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।

सोमवार को बाबा रामदेव मंदिर जलाभिषेक

बाघसूरी गांव के नसीराबाद- भवानीखेड़ा चौराहा स्थित नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर स्थित शिवालय पर सोमवार को सहस्त्रजलधारा होगी। समाजसेवी रामकरण गुर्जर ने बताया कि रविवार को शेखर गुर्जर के सान्निध्य में पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेने गए 21 कांवड़ियों की ओर से शिवलिंग पर सोमवार को जलाभिषेक किया जाएगा। शाम को आरती के पश्चात शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।