अजमेर/पुष्कर। यूं सावन का महीना जा चुका है लेकिन भोलेनाथ के भक्तों खासकर गुजराती संस्कृति को मानने वालों के लिए भगवान शिव को मनाने का दौर अभी भी चल रहा है। सोमवार को पुष्कर स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम के माधेश्वर महादेव मंदिर भोले के जयकारों से गूंज उठा।
स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के पार्टनर राजेश अंबानी की ओर से सहस्त्रधारा आयोजित की गई। सुबह नौ बजे से धार्मिक आयोजनों का शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। आचार्य शयामसुंदर और उनके साथी पंडित गणेश नारायण, पंडित विष्णुनारायण शर्मा, पंडित सत्यनारायण, पंडित गोपाल शर्मा ने विधिविधान पूर्वक धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई।
सुबह नौ बजे रुद्र पाठ के साथ शिव पूजा आरंभ हुई। दोपहर करीब एक बजे से सहस्रधारा का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम साढे पांच बजे तक चला। इस दौरान मंदिर पहुंचे शिवभक्तों ने तीर्थ सरोवर पुष्कर के जल से अभिषेक किया। शाम को भोलेनाथ का फूलों से मनमोहक शृंगार किया। करीब सात बजे महाआरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बडी संख्या में गुजराती समाज से जुडे लोग चन्द्रकांत टी पटेल, रमेश भाई सोनी, तुषाल कुमार पंचाल, यशवंत राय सोनेजी, मनहर एस पटेल, मुकेश भाई पटेल, नितीन कुमार मेहता, अतुल भाई के मेहता, राजेश एन अंबानी, मनोज मणीयार तथा धर्मप्रेमी व शिवभक्त मौजूद रहे।