नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसूरी पंचायत के बनेवडा गांव में सोमवार को रावतों के मोहल्ले में स्थित शिवमंदिर में हर साल की तरह इस बार भी सहस्त्रजलधारा का आयोजन किया गया।
धन सिंह रावत ने बताया कि गांव में 31 कांवडिए पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लेकर सोमवार सुबह गांव पहुंचे। समस्त कांवडियों का ग्रामीणजनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। शिव मंदिर की विशेष सजावट की गई।
पूर्वाह्न 11 बजे से पंडित आशीष कुमार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग का जलाभिषेक आरंभ करवाया। सबसे पहले कांवडियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद अपराहन 3 बजे तक सहस्त्रधारा का सिलसिला अनवरत चलता रहा।
शाम को आरती में समस्त गांववासियों ने भाग लिया। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। बच्चों, बडों ने हर हर महादेव के जयकारों से
इस आयोजन में संपत सिंह रावत, धन सिंह रावत, राजेन्द्र रावत, शेर सिंह, जितेन्द्र सिंह, कमल बरवड, कालू रेगर, शेट्टी वैष्णव, प्रमोद सिंह समेत शिवभक्तों का सहयोग रहा।