अजमेर। बाबा बर्फानी के साक्षात दर्शन वो भी अजमेर में? जी हां, शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा के बाद भगवान भोलेनाथ की अराधना में बर्फ से सजाई गई ‘शिवलिंग’ की 8 फीट ऊंची झांकी का अलौकिक नजारा भक्तों को देखने को मिला।
ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अमरनाथ गुफा में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन हो रहे हों। कलेक्ट्रेट परिवार के शिव भक्तों की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अवकाश के दिन सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहयोग रहा।
सुबह से ही विद्वान पंडितों की ओर से शिव महिम्न पाठ का सिलसिला शुरू हुआ जो जलाभिषेक के अनवरत जारी रहा। शाम को महाआरती में बडी संख्या में कलेक्ट्रेट स्टाफ ने सपरिवार शिरकत की। पूजन में एडीएम कैलाश चंद शर्मा, रीडर मुकेश अजमेरा आदि सपत्नीक सम्मिलित हुए। आरती के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया। सहस्त्रधारा कार्यक्रम में अतुल भार्गव, राजेश, सतीश सैनी मनीष उदयवाल आदि ने सेवा दी।