अजमेर। पुष्कर स्थित जोगणिया धाम मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान शिव की सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में शिवभक्तों ने धर्मलाभ उठाया।
सुबह से शाम तक मंत्रोच्चार के बीच चली सहस्त्रधारा में भगवान भोलेनाथ की स्तुति की गई तथा जयकारे लगते रहे।
जोगणिया धाम पुष्कर के प्रवक्ता इन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि धाम में चन्द्रेश्वर महादेव की स्थापित प्रतिमा ओंकारेशवर से लाई गई थी। इस शिवलिंग की बीते बारह साल से लगातार सहस्त्रधारा हो रही है। इस वर्ष भी सहस्त्रधारा में पुष्कर समेत बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भोले नाथ के अभिषेक का आनंद लिया।
माता बहनों ने सावन की तीज का सिंजारा सातू बहना बिजासन मां के अर्पण किया। संध्या आरती में भोग लगाया गया तथा भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुए।