Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sai Baba Temple Trust honors 178 talented students in ajmer-सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 178 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 178 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 178 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

0
सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 178 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

अजमेर। स्वामी हृदयाराम की प्रेरणा से श्रीसांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट व स्वामी ग्रुप की ओर से 15वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित किया गया। समारोह में 178 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

ये वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए। टॉप 10 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम ने कहा कि मेरे गुरू हिरदाराम साहेब ने अपने पूरे जीवनकाल में बच्चों के भविष्य के बारे में चिन्ता की तथा उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि परमात्मा और मन की आवाज बालपन से ही समझें तथा तर्क वितर्क से दूर रहकर पढाई में ध्यान लगाकर आगे बढ़ना चाहिए। आधुनिकता की होड में कही अपने संस्कार को नहीं भूलना चाहिए। बालक में आत्म विश्वास आवश्यक है। लोग क्या कहेंगे इस चिन्ता को छोडकर आगे बढना चाहिए।

मुख्य वक्ता उद्योगपति आरएस चोयल ने मैं, मंजिल और मौका विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। व्यक्ति को अवसर अवश्य मिलता है, अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ आत्म विश्वास आवश्यक है। मंजिल तभी मिलती है जब आपके अन्दर खुशी सम्मिलित होती है। मौका मिलते ही विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ जाता है।

छात्र अपने जीवन में यदि किसी मुकाम तक पहुंचना चाहता है तो प्रकृति भी उसका साथ देती है। छोटी छोटी असफलताएं विद्यार्थी को बड़ी कामयाबी की ओर ले जाती हैं और छोटी छोटी सफलताएं विद्यार्थी को आगे बढ़ने से रोकती है। इसलिए मन में अपने लक्ष्य को साधकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर कंवल प्रकाश किशनानी ने संकल्प, संस्कार, संयम और दर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, विमला नागरानी, राजा ठारानी, श्रीचन्द साधवानी ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन हरी चन्दनानी ने किया। प्रेम केवलरमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

टॉप 10 आने वाले नेना तिलोकचंन्दानी, वृतिका टण्डन, प्राप्ति केसवानी, किरण रूपचंदानी, स्नेहा कांजवानी, अमन मानकानी, नेहा मदनानी, सुरभि जैन, तुषार आसवानी, भावेक चोटरानी को स्मृति चिन्ह, अजमेर एट ए ग्लांस पुस्तक व सम्मान पत्र प्रदान किए गए। प्रथम चार विद्यार्थियों को सांई मंदिर की तरफ से स्कॉलरशिप की नगद राशि भी दी गई।

इससे पूर्व स्वामी हिरदाराम साहेब, मां सरस्वती, भारत माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर एमटी वाधवानी, प्रकाश जेठरा, जगदीश अभिचन्दानी, लाल नाथानी, मनोहर मोटवानी, ईसर भम्भानी, केजे ज्ञानी, पूनीत भार्गव, रमेश टिलवानी, उत्तम गुरूबक्शानी, प्रेम केवलरमानी, प्रकाश हिंगोरानी, दयाल शैवानी, महेश टेकचन्दानी, घनश्याम भगत, ईश्वर पारवानी, दीपक साधवानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित थे।