अजमेर। झूलेलाल प्रीमयर लीग 2 का फाइनल मैच में सांई नाथ क्लब विजेता का खिताब हासिल किया तथा जेएमडी इण्डियन उपविजेता रही। रेलवे के लोको ग्राउण्ड पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया।
राजू मूर्जवाणी ने बताया कि फाइनल मैच का उद्घाटन दादा नारायणदास हरवाणी, सिन्धी समाज महासमिति अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, तुलसी सोनी, पार्षद रमेश सोनी व मोहन लालवाणी, एडवोकेट अशोक तेजवाणी, सिन्धी युवा संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवाणी, सचिव गौरव मीरवाणी दीपक रामरख्याणी कमल लालवाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मनोज झामनाणी ने बताया कि बीस ओवर में पहले खेलते हुए सांई नाथ क्लब ने नौ विकेट खोकर 158 रन बनाए। जेएमडी इण्डियन क्लब 159 रन के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से 15 ओवर का मैच ही हो पाया। डीएल के आधार पर सांई नाथ क्लब को एम्पायर व निर्णायकों ने विजेता घोषित किया।
मैन ऑफ द मैच अविनाश सोभराजाणी घोषित किया गया। मैन आफ द सीरिज अनिल उदासी तथा बेस्ट बैस्टमैन सौरभ को शील्ड दी गई। मैच के आयोजन में नरेश चंदनाणी, महेश लालवाणी, मोहन मूलचंदाणी, एमटी वाधवाणी, मोहन चेलाणी, हरीश गिदवाणी, रमेश चेलाणी, गोविन्द खटवाणी, रमेश लख्याणी ने सहयोग किया।