नवदीप सिंह के निर्देशक में बनी फिल्म ‘लाल कप्तान (laal kaptaan)’ आखिरकार सिनेमाघरों पर आज शुक्रवार यानि 18 अक्टूबर को रिलीज़ हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान अहम किरदार में है और वह नागा साधु के अवतार में नजर आये है। तो चलिए जानें फिल्म का रिव्यू –
कलाकार : सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, मानव विज, दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन
निर्देशक : नवदीप सिंह
अवधि : 2 घंटा 35 मिनट
मूवी टाइप : Drama, Action
हमारी रेटिंग : तीन स्टार
कहानी
इस फिल्म की कहानी 1764 के बक्सर के युद्ध के 25 साल बाद 18वीं सदी के दौर की है, जब भारत पर अंग्रेजो की हुकूमत चलती थी। इसी दौरान एक वन मैन आर्मी सरीखा नागा साधु (सैफ अली खान), जिसे सब गोसांई के नाम से बोलते हैं। वह सालों से एक क्रूर, धोखेबाज, मौकापरस्त शासक रहमत खान (मानव विज) की तलाश में रहता है। लेकिन आपको फिल्म की आगे की कहानी जानने के लिए नजदीकी सिनेमघरो में जाना होगा।