![रॉकस्टार में रणबीर कपूर की जगह ये होता हीरो, लेकिन… रॉकस्टार में रणबीर कपूर की जगह ये होता हीरो, लेकिन…](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/11/saif-ali-khan-was-play-role-in-ranbir-kapoor-rockstar-movie.jpg)
![saif ali khan was play role in ranbir kapoor rockstar movie](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/11/saif-ali-khan-was-play-role-in-ranbir-kapoor-rockstar-movie.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार में काम करने वाले थे।
बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली ने रणबीर कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार बनाई थी। रॉकस्टार रणबीर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है। रणबीर की परफॉर्मेंस को भी इस फिल्म में काफी सराहा गया था। इम्तियाज ने इस फिल्म के लिए रणबीर से पहले सैफ को अप्रोच किया था।
इम्तियाज ने जब फिल्म रॉकस्टार पर काम करना शुरु किया था उस समय तक वह सैफ के साथ लव आजकल में भी काम कर चुके थे। उन्होंने सैफ को रॉकस्टार के लिए भी अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी थी जिसके बाद रणबीर ने इस फिल्म में काम करने का फैसला किया था।