Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया
होम Health सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया

सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया

0
सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया
सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया
सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया
सैफई यूनीवर्सिटी के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को चलने फिरने लायक बनाया

इटावा | उत्तर प्रदेश में सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के आर्थाेपैडिक विभाग के डाक्टरों की टीम ने अपनी चिकित्सीय प्रणाली के दम पर सात साल से चलने फिरने में लाचार एक शख्स को फिर से पहले की भांति चलने फिरने लायक बना दिया है।

सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.टी.प्रभाकर ने बताया कि आर्थाेपैडिक विभाग के प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार की टीम द्वारा किये गये सफल आपरेशन के बाद मैनपुरी जिले के करहल का रहने वाला 26 वर्षीय शैलेन्द्र अपने पैरों पर सात साल बाद चलने में सक्षम हो गया है। आपरेशन में आर्थाेपैडिक विभाग के डा़ सुनील के अतिरिक्त डा़ हरीश कुमार, डा़ प्रशान्त प्रताप और डा़ हर्ष तथा ऐनेस्थिया विभाग से डा़ राकेश, डा़ मनोज, डा़ शाकिर के साथ तकनीकी एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम ने भाग लिया।

सफल आपरेशन पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ (ब्रिगे0) टी़ प्रभाकर, प्रति कुलपति डा़ रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा़ अभय सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डा़ आदेश कुमार, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के पीआरओ अनिल कुमार पाण्डेय ने आर्थाे सर्जन प्रोफेसर डा़ सुनील कुमार तथा आपरेशन में भाग लेने वाली टीम को बधाई दी है।