नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने चंद्रयान मिशन-2 के लिए विशेष गुणवत्ता वाली स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की जो इसके स्पेसिफिकेशन को पूरा करने, सर्फ़ेस के फिनिश को बेहतर रखने और मानकों के हिसाब से बनाने में उपयोगी सिद्ध हुई है।
सेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह स्टील सेलम स्टील प्लांट से आपूर्ति की गई जिसका इस्तेमाल चंद्रयान–2 के क्रायोजेनिक इंजन (सीई-20) में किया गया है। पहले की तरह सेल ने इस बार भी देश के प्रतिष्ठित और स्वदेशी स्पेस मिशन के लिए स्पेशल क्वालिटी की स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करके इसरो के साथ देश निर्माण की दिशा में अपनी भागीदारी को और मजबूत किया है।
सेल ने इसरो के साथ मिलकर क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन के निर्माण में उपयोग की जाने वाली रूसी ग्रेड की स्टेनलेस स्टील को स्वदेशी तौर पर बनाया है। इस सफलता के साथ सेल आने वाले समय में स्पेस लांच व्हिकल में उपयोग किए जाने वाले अन्य और भी तरह के एयरोस्पेस ग्रेड स्टेनलेस स्टील के विकास और उत्पादन को लेकर आशान्वित है।