Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Saina Nehwal in Malaysia Masters Badminton Tournament Semifinals - सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में - Sabguru News
होम Headlines सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

0
सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
Saina Nehwal in Malaysia Masters Badminton Tournament Semifinals
Saina Nehwal in Malaysia Masters Badminton Tournament Semifinals
Saina Nehwal in Malaysia Masters Badminton Tournament Semifinals

कुआलालम्पुर । सातवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त जापान को नोजोमी ओकुहारा को लगातार गेमों में 21-18 23-21 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सायना ने हाल के वर्षों में अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन चुकी ओकुहारा को 48 मिनट में हराया। विश्व में नौंवें नंबर की सायना का दूसरी रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ अब 9-4 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। सायना की ओकुहारा के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। सायना ने पिछले साल जापानी खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन और डेनमार्क ओपन में हराया था।

भारतीय खिलाड़ी का अब सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त और ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड कोरिया की सुंग जी ह्यून को 38 मिनट में 21-13 21-13 से हराया। सायना का छठी रैंकिंग की मारिन के खिलाफ 5-5 का करियर रिकॉर्ड है। सायना को मारिन से पिछले मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था।