बरेली। परिजनों की मर्जी के खिलाफ अनुसूचित जाति के युवक से विवाह रचाने के बाद जान के खतरे की गुहार लगाकर चर्चा में आई साक्षी मिश्रा के पिता एवं भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेश मिश्रा ने शुक्रवार को अपील की कि इस मामले को तूल देने से सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों को बाज आना चाहिए।
मिश्र ने कहा कि मेरी बेटी बालिग है और इस नाते उसे अपने भविष्य के फैसले लेने का अधिकार है। वह जहां भी रहे खुश रहे। इस घटना का वीडियो वायरल होने और विभिन्न समाचार चैनलों पर लगातार खबर चलने से मै और मेरा परिवार आहत है। इसे रोका जाना चाहिए। अगर ज्यादा परेशान किया जायेगा तो वह और पत्नी खुदकुशी कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से इतनी परेशान है कि वो खुदकुशी कर लेगी। वो बीमार है और बेटी की वजह से इतनी दुखी है कि दवा भी नहीं ले रही।
इस बीच एक टीवी चैनल पर साक्षी और उसके पति अजितेश ने एक बार फिर अपनी जान के खतरे को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उचित सुरक्षा दिलाने की मांग की। साक्षी ने कहा कि वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती है जबकि घर पर बंदिशों का पहाड़ था।