नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय को भगौड़ा आर्थिक अपराधी शराब कारोबारी विजय माल्या की यूनाइटेड बेवरिज लिमिटेड (यूबीएल) में हिस्सेदरी बेचकर 1,008 करोड़ रुपए की राशि मिली है।
निदेशालय ने बुधवार को बताया कि माल्या की भारत में संपत्तियों को बेचकर बकाया वसूली करने के तहत यूबीएल में उसकी हिस्सेदारी बेची गई है। इन शेयरों को माल्या ने ऋण लेने के लिए कोेलेट्रल रखा था।
धनशोधन निरोधक कानून (पीएलएमए) की विशेष अदालत से मंजूरी मिलने के बाद ईडी ने इन शेयरों की बिक्री की है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि ये शेयर किसने खरीदे हैं।
ईडी के वसूली अधिकारी ने यूबीएल में माल्या के 74,04,932 शेयर यानी 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है जिनसे 1,008 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पीएलएमए की मुंबई स्थित विशेष अदालत ने मंगलवार को ईडी को यूबीएल में माल्या की हिस्सेदारी बेचने का मंजूरी दी थी।