ऑटो डेस्क कार निर्माता कंपनियों के लिए सितंबर का महीने भी ठीक नहीं रहा है। महिंद्रा, टाटा और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री सितंबर में 48 फीसदी घटकर 36,376 वाहन रही है। जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 वाहन बेचे थे।
वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 वाहन रह गई। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,62,290 वाहन बेचे थे। सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 26.7 प्रतिशत गिरकर 1,12,500 वाहनों पर रही। सितंबर 2018 में उसने 1,53,550 गाड़ियां बेची थीं।
दूसरी तरफ बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी।