Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिगरेट gutkha pan masala walo ke liye niyam - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur पान मसाला व्यापारियों से सीकर में 36 लाख एवं कोटा में 15 लाख का जुर्माना वसूला

पान मसाला व्यापारियों से सीकर में 36 लाख एवं कोटा में 15 लाख का जुर्माना वसूला

0
पान मसाला व्यापारियों से सीकर में 36 लाख एवं कोटा में 15 लाख का जुर्माना वसूला

जयपुर। राजस्थान में पान मसाला बिक्री करने वाले प्रमुख व्यापारियों के व्यवसाय स्थलों पर सर्वेक्षण कार्रवाई कर सीकर में व्यापारियों से 36 लाख एवं कोटा में 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

वाणिज्यिक कर आयुक्त प्रीतम बी यशवंत के निर्देश पर रविवार को यह कार्रवाई की गई। राज्य में लॉकडाउन के बावजूद पान मसाला बिक्री होने के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी। सर्वेक्षण की कार्रवाई जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर, हिण्डौन सिटी, रानीवाड़ा तथा आबूरोड़ स्थित प्रमुख 19 पान मसाला डीलर्स के यहां पर की गई है। सभी व्यवसायियों के घर ऑफिस तथा गोदामों पर जांच की गई। इस कार्रवाई को विभाग के सौ से अधिक अधिकारियों ने अंजाम दिया।

सर्वेक्षण दलों से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यवसायियों से खरीद बिक्री के रिकार्ड व कम्प्यूटर के डाटा को अभिग्रहित किया गया है एवं स्टॉक गणना की गई। अधिकतर व्यवसायियों के यहां पर लेखा पुस्तकों में घोषित स्टॉक तथा भौतिक रूप से पाए गए स्टॉक में भारी भिन्नता पाई गई।

इससे स्पष्ट है कि इन व्यवसायियों द्वारा पान मसाला की बिना बिल जारी किए बिक्री की गई। सर्वेक्षण के दौरान व्यवसायियों द्वारा सीकर में 36 लाख रुपए एवं कोटा में 15 लाख रुपए मौके पर ही जमा कराए गए। शेष व्यवसायियों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच उपरान्त कम पाए गए स्टॉक पर देय कर तथा जुर्माना वसूल किया जाएगा।