अजमेर। राजस्थान के अजमेर में क्लाकटावर थाना क्षेत्र में गुरूवार को मिराज ग्रुप के गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर के यहां बिक्री कर विभाग की स्पेशल टीम ने छापामार कार्यवाही की।
पिछले तीन दिनों से फर्म पर निगाह बनाए रखे टीम को उम्मीद है कि यहां से बड़ी संख्या में कर चोरी के साथ साथ करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होगी। जीएसटी विंग के एडीजी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम में करीब बीस लोगों ने इस कार्यवाही में हिस्सा लेकर फर्म के माल खरीद व बेचान पत्रों की जब्ती के साथ साथ उनकी जांच की।
फर्म लंबे समय से सेवाराम जमनादास के नाम से भी व्यवसाय करती आई है पर विभागीय आरोप है कि वह बिना बिल के कालाबाजारी का काम कर रहा है जिसके चलते आज डीजीजीआई की टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। कर चोरी के मामले में लॉकडाउन के दौरान भी इस फर्म के साथ साथ अन्य फर्मों पर भी कार्यवाही की जा चुकी है।
कार्यवाही में फर्म के मालिक के अजय नगर स्थित आवास को भी खंगाला गया और वहां से भी दस्तावेज जब्त किए गए। जांच टीम ने सुबह दुकान खुलने से पहले ही फर्म पर चारों ओर से अदृश्य घेराबंदी कर ली थी और फर्म खुलते ही वहां प्रवेश कर दस्तावेजों को जब्त करना शुरू कर दिया। फर्म की ओर से कितनी बड़ी राशि की कर चोरी की गई इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।