Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Salih condemned the attack on the US Embassy - Sabguru News
होम Latest news अमेरिकी दूतावास पर हमले की सालिह ने की कड़ी आलोचना

अमेरिकी दूतावास पर हमले की सालिह ने की कड़ी आलोचना

0
अमेरिकी दूतावास पर हमले की सालिह ने की कड़ी आलोचना

मॉस्को, इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हालिया हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह इराक की संप्रभुता पर किया गया पहला हमला था।
अल अरेबिया प्रसारक के अनुसार श्री सालिह ने याद किया कि यह हमला इराकी सरकार के लिए बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन है।

इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोला और उसकी बाहरी बाड़ को जला दिया।

यह हमला पेंटागन द्वारा रविवार को दिये गये उस बयान के बाद हुआ कि उसने ईरान समर्थित समूह के किर्कुक शहर के पास अमेरिकी ठिकाने पर हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए इराक और सीरिया में पांच कताईब हिजबुल्लाह ठिकानों के खिलाफ ‘रक्षात्मक हमले’ किये। किर्कुक में शुक्रवार को हुए हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गयी थी और चार सैनिक घायल हाे गये थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इराक में ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बावजूद अमेरिकी दूतावास सुरक्षित है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी ठिकानों अथवा दूतावास को किसी किस्म का नुकसान पहुंचा तो ऐसा स्थिति में ईरान को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।