Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Salman earns the highest earning third consecutive year in Forbes list - फोर्ब्स सूची : सलमान तीसरे साल भी सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood फोर्ब्स सूची : सलमान तीसरे साल भी सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता

फोर्ब्स सूची : सलमान तीसरे साल भी सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता

0
फोर्ब्स सूची : सलमान तीसरे साल भी सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता
Salman earns the highest earning third consecutive year in Forbes list
Salman earns the highest earning third consecutive year in Forbes list
Salman earns the highest earning third consecutive year in Forbes list

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान ने लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाले भारतीय सेलिब्रिटी की सूची ‘फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100’ में पहला स्थान हासिल किया है वहीं दीपिका पादुकोण शीर्ष पांच में स्थान बनाने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं।

फोर्ब्स इंडिया की 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटी की सूची में 253.25 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ सलमान पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों और विज्ञापनों के जरिये ये कमाई की है। सूची के 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपए है जिसका लगभग आठ प्रतिशत यानी 253.25 करोड़ रुपए अकेले सलमान की कमाई है।

जाने-माने अभिनेताओं को चुनौती देते हुए दूसरा स्थान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हासिल किया है। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपए हुई जो पिछले साल की आमदनी की तुलना में 116.53 प्रतिशत ज्यादा है। तीसरे पायदान पर अक्षय कुमार हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं रहा। उनकी एक अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और इस दौरान उन्होंने महज 56 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके कारण वह सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर 17वें स्थान पर आ गए हैं। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट को सेलिब्रिटी की एक अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक की कमाई को आधार बनाया गया है। शाहरुख की कमाई में 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

दीपिका पादुकोण इस सूची में चौथा स्थान हासिल करके शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं। उनकी इस साल की कमाई 112.8 करोड़ रुपए रही जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा उनकी सर्वाधिक विवादित फिल्म पद्मावत का रहा। पिछले वर्ष 68 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सातवें पायदान पर रहीं प्रियंका चोपड़ा इस वर्ष महज 18 करोड़ की कमाई के कारण 49वें पायदान पर उतर गईं। इस वर्ष सूची में महिलाओं की कुल संख्या भी पिछले वर्ष के 21 की तुलना में 18 रह गई।

इस सूची में पांचवें स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी हैं जिनकी सालाना आय 101.77 करोड़ रुपए है जबकि पिछले साल उनकी कमाई 63.77 करोड़ रुपए थी। छठे स्थान पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं जिन्होंने इस साल 97.50 करोड़ रुपए की कमाई कर इस सूची में जगह बनाई है। पिछले साल उनकी कमाई केवल 68.75 करोड़ रुपए थी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 96.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी कमाई पिछले वर्ष की 40 कराेड़ रुपए की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो गई है। आठवें पायदान पर हैं अभिनेता रणवीर सिंह जिनकी कुल कमाई 84.67 करोड़ रुपए है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई 62.63 करोड़ रुपए थी। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 80 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ नौवां स्थान हासिल किया है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई अधिक 82.50 करोड़ रुपए थी।

इस सूची में दसवें स्थान पर हैं अभिनेता अजय देवगन जिन्होंने इस साल 74.50 करोड़ रुपए की कमाई कर फोर्ब्स में जगह बनाई है। पिछले साल उनकी कमाई केवल 48.83 करोड़ रुपए थी। दक्षिण भारत के 15 सेलिब्रिटी इस सूची में हैं जिनमें तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योग से सात और केरल का एक सेलिब्रिटी शामिल है।