अजमेर। मृतक सैलून संचालक राकेश कुमार सैन के परिजनों को मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर संयुक्त सैन समाज क्षौरकार संस्थान के बैनर तले शुक्रवार को समाज के सैकडों लोगों ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।
संस्था अध्यक्ष गणेश फुलरेनीवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मृतक राकेश सैन प़ुत्र मदनलाल सैन के सभी हत्यारों की गिरफ्तारी हो साथ ही पीडित परिवारजनों को मुआवजा दिया जाए। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ताकि वह डेढ साल के नन्हें बच्चे का पालन पोषण कर सके।
उन्होंने बताया कि राकेश की 25 सितंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह परबतपुरा स्थित अपने सैलून पर काम कर रहा था। सुबह दुकान खोलने के बाद पानी के कैम्पर के ठंडा न होने को लेकर उसका कैम्पर वाले से विवाद हो गया था।
इसके बाद करीब साढे नौ बजे कैम्पर वाला अपने कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर वापस राकेश की दुकान पहुंचा तथा उसके साथ बेदर्दी से मारपीट की। लोग राकेश को घायलावस्था में अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया।
इस घटना से सैन समाज में रोष व्याप्त है। मुख्य आरोपी के अलावा बाकी सभी फरार हैं। पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में रामवतार सैन, मनीष सैन, हरि सैन, पूर्व पार्षद रामसिंह सैन, रामस्वरूप सैन, बंटी सैन, मनोज सैन, विनोद सैन, बजरंगलाल सैन, श्रवण सैन, संजय चौहान समेत बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।