मोहाली । दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में कल खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सैम करेन ने कहा कि उन्हें हैट्रिक के बारे में वास्तव में नहीं पता था।
मुकाबले में चार विकेट और हैट्रिक लेने पर सैम ने कहा, “हैट्रिक के बारे में मुझे वास्तव में नहीं पता था। दर्शक बेहद तेज बोल रहे थे जिसके वजह से मैं अपने विचार तक नहीं सुन पा रहा था। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुझे कहा वही करो जो तुम करते हो।”
सैम ने कहा, “स्थानीय बल्लेबाज का मुझे अंदेशा नहीं था कि वह कहां शॉट लगाएंगे इसलिए मैं अन्य साथी खिलाड़ियों से इस बारे में पूछ भी रहा था ताकि मै उन्हें आउट कर सकूं। शमी के आखिरी दो ओवरों और अश्विन के रन आउट ने हमें अंत में मदद की। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी जीतते रहेंगे।” करेन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ‘मैन ऑफ़ द मैच’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने 2.2 ओवरों में केवल 11 रन चार विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।