केंद्रापाड़ा। बीते साल सितम्बर में समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर रखे जाने संबंधी सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद ओडिशा में पहली बार दो युवतियों के आपस में विवाह कर लिए जाने का पहला मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के टंटियापाली गांव की निवासी 27 वर्षीय सावित्री परिदा और पट्टामुंडई मंडल अंतर्गत श्रीरामपुर गांव की 28 वर्षीय मोनालिसा नायक ने नोटरी के समक्ष हलफनामा देकर आपस में शादी कर ली। उन्होंने धमकी भी दी है कि अगर उनके परिवार वालों ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगी।
सावित्री और मोनालिसा एक ही कॉलेज में पढ़ती थीं और अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद एक दूसरे के संपर्क में आई थीं। वे कटक में स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थी और वहां किराये के एक मकान में रह रही थी।
कटक में रहने के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया था। दोनों के परिवार वालों ने हालांकि उन्हें अलग करने का कई बार प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे।