Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samples sent for investigation of corona virus in Rajasthan - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए छह लोगों के भेजे नमूने

राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए छह लोगों के भेजे नमूने

0
राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए छह लोगों के भेजे नमूने
Samples sent for investigation of corona virus in Rajasthan
Samples sent for investigation of corona virus in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन से आये एक युवती सहित छह लोगों के और नमूने पुणे लैब भेजे गये हैं जबकि जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन पढ़कर बीकानेर जिले में चीन से आये तीन यात्रियों ने शुक्रवार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में आकर सम्पर्क किया। इसके बाद इन तीनों यात्रियों को बीकानेर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के संलग्न अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उनमें कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके नमूने पुणे स्थित नेशनल वायरोलोजी लैब भेज दिये गये।

केरल राज्य में एक कोरोना वायरस का मरीज सामने आने पर संबंधित रोगी के फ्लाईट में यात्रा दौरान निकट बैठे यात्रियों के संबंध में तहकीकात करने पर दो यात्री वर्तमान में उदयपुर में पाये गये, जिनमें एक महिला यात्री चीन निवासी एवं दूसरा यात्री भरतपुर निवासी हैं। इन दोनों यात्रियों को उदयपुर में रोक कर जांच के लिए उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके भी नमूने पुणे लैब भेजे गये हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज जयपुर जिले में चौमू के सामोद निवासी राहुल की जांच रिपोर्ट नकारात्मक मिली है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच एवं प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में की जा रही गतिविधियों पर शुक्रवार को उनकी अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से संदिग्ध भर्ती कोरोना वायरस रोगी के लिये जारी किये गये डिस्चार्ज प्रोटोकॉल को सभी मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न अस्पताल के अधीक्षकों, संयुक्त निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्स्य अधिकारियों को भिजवाये हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से गत पन्द्रह जनवरी के बाद होटलों में आने वाले विदेशी पर्यटकों में चीन से आये पर्यटकों को चिह्नित कर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूची उपलब्ध कराने के लिये कहा गया ताकि संदिग्ध कोरोना वायरस रोगी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक चिह्नित 26 यात्रियों में से सात भर्ती संदिग्ध मरीज एवं शेष 19 लोग घर पर स्वस्थ हैं तथा सात में एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त हुई जबकि शेष छह लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। चिकित्सा विभाग इसे लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और इसके प्रति पूरी सावधानी बरती जा रही है।