Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती कार्यक्रमों का आगाज, योग शिविर सोमवार से
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती कार्यक्रमों का आगाज, योग शिविर सोमवार से

अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती कार्यक्रमों का आगाज, योग शिविर सोमवार से

0
अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती कार्यक्रमों का आगाज, योग शिविर सोमवार से

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के 14 दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार से चन्द्रवरदाई नगर स्थित बॉस्केटबाल मैदान पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर 4 मई तक प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से शुरू होगा। योग शिविर का उद्घाटन उत्तर पश्चिमी रेलवे के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रकाश मीणा करेंगे।

योग प्रशिक्षक योगबाला वैष्णव ने बताया कि शिविर में योग के विभिन्न आसन एवं क्रियाओं से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को खाली पेट शिविर प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति देनी होगी। शिविर में प्रदीप सेन सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। योग शिविर की बारीकियों से रूबरू कराने के साथ-साथ सुक्ष्म व्यायाम, विभिन्न तरह के आसन्न, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के अभ्यास कराए जाएंगे। शिविर में सभी आयु वर्ग के पुरूष, महिला एवं बच्चे भाग ले सकेंगे।

प्रभात फेरी एवं धर्म ध्वजा फहराकर आगाज

हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती का आगाज रविवार को प्रभात फेरी एवं धर्म ध्वजा फहराकर किया गया। प्रभात फेरी परिवार के प्रभारी एवं प्रवक्ता उमेश गर्ग के अनुसार प्रभात फेरी महावीर सर्किल स्थित संन्यास आश्रम से सुबह 6 बजे रवाना होकर तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पहुंची। स्मारक परिसर की परिक्रमा कर माता चामूण्डा के समक्ष धर्म ध्वजा अर्पित की।

वेद पाठी बालकों ने शंख ध्वनि एवं वेद पाठ कर जनकल्याण एवं विश्व शान्ति की कामना की। प्रभात फेरी परिवार के आलोक माहेश्वरी, आशीष वैष्णव ने भजन एवं सर्कीतन से वातावरण को हरीमय बना दिया। चन्द्रवरदाई कॉलोनी के सभी क्षेत्रवासियों ने पुष्पेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरी में लक्ष्मीनारायण हटुका, गोकुल अग्रवाल, ओमप्रकाश मंगल, कंवल प्रकाश किशनानी, राजाराम, कैशव वैष्णव, अशोक अग्रवाल, शांतिलाल, अमरसिंह, सत्यनारायण, रमेश मित्तल, मुकेश खिचीं, लोकमल गोयल सहित भारी संख्या में राष्ट्रचिन्तक एवं श्रृद्धालु शामिल रहे।