Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे 15 दिवसीय कार्यक्रम
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे 15 दिवसीय कार्यक्रम

अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे 15 दिवसीय कार्यक्रम

0
अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे 15 दिवसीय कार्यक्रम
samrat Prithviraj Chauhan 852th birth anniversary celebrations from 29 April to 12 May in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan 852th birth anniversary celebrations from 29 April to 12 May in ajmer

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयंती के उपलक्ष्य में 29 अप्रेल से 12 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की रविवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित बैठक में देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयन्ती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

जयन्ती का मुख्य कार्यक्रम 12 मई की शाम 6 बजे होगा। हर साल की तरह इस बार भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित किया जाएगा।जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी, योग शिविर, देश भक्ति गायन, चित्रकला, रंगरंगीलो कूड़ादान, एयर राईफल, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी, हॉकी लीग, मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

बैठक में सुनील दत्त जैन, कंवल प्रकाश किशनानी, हरीश झामनाणी, नवलराय बच्चाणी, नवीन सोगानी, प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, तुलसी सोनी, सुनील अरोडा, हरीश कुमार बेरी, जितेन्द्र जोशी, भैरूलाल गुर्जर, मनोज वर्मा, लीना विश्वा, योगबाला वैष्णव, गौरव उपाध्याय, रवीन्द्र सिंह, चन्द्रभान प्रजापति आदि उपस्थित थे।

15 दिवसीय कार्यक्रमों के आकर्षण

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के 15 दिवसीय कार्यक्रमों में 29 अप्रेल को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी, 30 अप्रेल से 4 मई सुबह 5.30 बजे योग शिविर बास्केटबॉल ग्राउण्ड सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम चन्द्रवरदाई नगर में, 2 से 4 मई सुबह 6 बजे सम्राट् पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता हॉकी ग्राउण्ड सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम चन्द्रवरदाई नगर में, 4 मई सुबह 9 बजे देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता राजकीय केन्द्रिय बालिका विद्यालय पुरानी मण्डी (सेन्ट्रल गर्ल्स) में, 5 मई शाम 5 बजे संगोष्ठी विषय ‘शोर्य के प्रतीक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ राजकीय राजपूताना संग्रहालय नया बाजार में, 6 से 9 मई सुबह 8 बजे चतुर्थ सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग, रायफल शूटिंग, पीस्टल शूटिंग 7 से 9 मई सुबह 8 बजे आरची ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2018 तीरंदाजी प्रतियोगिता करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड पर, 7 मई सुबह 9 बजे रंगभरो प्रतियोगिता राजकीय मोईनिया इस्लामिया उमा विद्यालय स्टेशन रोड, 10 मई सुबह 9 बजे रंग रगीलो कूड़ादान प्रतियोगिता (डस्टबीन पर चित्रकला) सूचना केन्द्र पर, 11 मई सुबह 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज मैराथन दौड़ पटेल मैदान से, मुख्य कार्यक्रम देशभक्ति, सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण 12 मई, शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर आयोजित किया जाएगा।