कोटा। रावत-राजपूत महासभा समिति कोटा के तत्वावधान में गुरुवार को दशहरा मैदान स्थित आशापुरा माता मंदिर परिसर में अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती मनाई गई।
समिति के शाखा अध्यक्ष आसु सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा संरक्षक पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह नानना, महामंत्री हीरा सिंह चौहान व प्रदेश मीडिया संयोजक जसवन्त सिंह मण्डावर के सान्निध्य में जयंती समारोह में सभी गणमान्यजनों ने श्रदासुमन अर्पित किए।
कुलदेवी मां आशापुरा संगीतमय आरती के उपरांत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ओजस्वी सामूहिक गान किया गया। इस अवसर अध्यक्ष आसूसिंह चौहान ने पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वीर गाथाओं से अवगत कराया।
महामंत्री हीरा सिंह चौहान ने चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ताहि ऊपर बैठा सुल्तान है, मत चुके चौहान कवित्त कहकर पृथ्वीराज को याद किया। प्रदेश मीडिया संयोजक जसवन्त सिंह मण्डावर ने पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों को जीवन में अपनाने, मगरा- मेरवाड़ा के गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के साथ समाज को संगठित बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के प्रवासी भंवर सिंह पुनेरा, कोषाध्यक्ष दलपत सिंह, मुकेश सिंह देवखेड़ा, बुद्धा सिंह बालाचाराट, भंवर सिंह विहार, जगवीर सिंह कचोलिया, नेतसिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह कोट, रूप सिंह सीरमा, लाल सिंह, महेंद्र सिंह पुनेरा, भैरू सिंह ताल समेत समाज बंधु मौजूद थे।