Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samrat prithviraj chauhan ekal gaan competition at suchna kendra ajmer-सम्राट पृथ्वीराज चौहान एकल गायन प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान एकल गायन प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने

सम्राट पृथ्वीराज चौहान एकल गायन प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने

0
सम्राट पृथ्वीराज चौहान एकल गायन प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने

अजमेर। सम्राट पृथ्वरीराज चौहान की 853वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में राष्ट्र भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

अनुष्का शर्मा ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा…., विभाषी जैन ने तलवारों पर सर वार दिए…, हर्षिका चौहान ने ऐ मेरे प्यारे वतन…, उज्जवल जैन ने धरती री शान तू भारत की शान तू…, अंजलि सोनी ने ऐ मेरे वतन के लोगों…, विभूति सिंह व अन्य प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तरानों से माहौल को वीररस से भर दिया।

जूनियर ग्रुप में प्रथम भूपेन्द्र परिहार, द्वितीय उत्कृष चौहान व तृतीय सुरभि रहे। सीनियर ग्रुप में प्रथम अंशुका, द्वितीय विभूति तथा तृतीय उज्जवल व हर्षिका चौहान रहे। ओपन हाउॅस में प्रथम सुरेन्द्र सिंह, द्वितीय ओमप्रकाश व तृतीय पलाश रहे।

कार्यक्रम की अतिथि कला अंकुर की अध्यक्षा माधवी स्टीफन ने बच्चों को मंच के सम्मान हेतु मार्गदर्शन दिया और चकाचौंध की दुनिया से दूर रहकर सच्चे सुरों का सारथी बनने को कहा। संगीत विशेषज्ञ व निर्णायक मेहंदी हसन ने कहा कि संगीत को साधना मानकर रियाज जारी रखनी चाहिए।

मंच संचालन समारोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी ने किया। प्रहलाद शर्मा ने स्वागत भाषण व धन्यवाद प्रजापति ने दिया। इस अवसर पर नवीन सोगाणी, रेखा गोयल, अमर सिंह राठौड, श्याम बाबू वर्मा, संजय सेठी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, विशाल वर्मा, शिव प्रसाद शर्मा ने भारत माता, सरस्वती माता व पृथ्वरीराज चौहान के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया।

पत्रकार एवं वकीलों सीनियर सिटीजन की शूटिंग स्पर्धा 27 व 28 को

आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान रायफल शूटिंग चैम्पियनशीप के अंतर्गत 27 मई सुबह 9 बजे पत्रकारों और वकीलों के लिए व 28 मई को सीनियर सिटीजन सुबह 9 बजे रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सुबह 8.30 बजे लोहागल रोड स्थित करणी एकेडमी पर अपना पंजीकरण कराना होगा।