अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर खण्डेला ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान अपनी वीरता और अदम्य इच्छा शक्ति के बल पर आगे बढ़े थे। उन्होंने नेतृत्व क्षमता से विदेशी आक्रमणकारियों से देश को बचाया। वर्तमान पीढ़ी उनके जीवन को आदर्श मानकर सीख ले सकती है। उनके कार्यों से युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी। भारतीय नागरिकों में देश प्रेम का संचार होगा। वर्तमान में युद्ध के तरीकों में बदलाव आ जाने पर भी देशभक्ति के विचार वहीं हैं।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औकार सिंह लखावत ने बताया कि तारागढ़ किला भारत के इतिहास का साक्षी रहा है। अमरीका के टेक्सॉस विश्विद्यालय में प्रो. सिंथिया ने अपना शोध ग्रन्थ प्रकाशित किया। इस ग्रन्थ का आरम्भ पृथ्वीराज चौहान स्मारक से किया गया है। शोध में लगभग 25 पेज इस स्मारक को दिए गए है।
ग्रन्थ के अनुसार भारतीय इतिहास पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप एवं शिवाजी महाराज का ऋणी रहेगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता एवं शासन प्रबंधन को लगभग 800 वर्ष बाद भी याद किया जा रहा है।
समारोह में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाथु सोलंकी का नगाड़ा वादन की प्रस्तुति दी गई। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट पदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मां भारती संस्था की ओर से आज स्मारक पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें संस्था व रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद की युवा ईकाई ने खानपान की स्टॉल लगाई व मां भारती ग्रुप द्वारा सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी।
मुख्य आकर्षण सम्राट पृथ्वीराज चौहान एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र द्वारा 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र जारी किए गए थे, उन्हें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसका परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। इसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागी को शोध केन्द्र द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में 10 लक्की ड्रा निकाले गए जिन्हें रसोई फैमली रेस्टोरेंट द्वारा गिफ्ट वाउचर दिए गए।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, नगर निगम के उप महापौर संपत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, अरविंद यादव, कंवल प्रकाश किशनानी, नवीन सोगानी, डॉ. अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
विजेताओं को पुरस्कार व मेडल
सम्राट पृथ्वीराज चौहान देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तारामणी स्कूल के राजनक्षत्र त्यागी, द्वितीय लोहाखान स्कूल की कोमल बिजावत और तृतीय स्थान पर सर्वानन्द स्कूल की हर्षा डालानी रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय केन्द्रीय विद्यालय की योगिता शर्मा, द्वितीय मथुरा प्रसाद गुलाब देवी स्कूल की कोमल साहू और तृतीय स्थान पर संत फ्रांसेंस स्कूल का कुणाल शर्मा रहा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंग भरो प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा के प्रियांशु तंवर पहले, सम्राट पब्लिक स्कूल कक्षा की दीपाली वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर संत फ्रांसिस स्कूल कक्षा 7 की पायल बैरवा रही। इसके साथ-साथ रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कक्षा 7 के अभ्या सक्सैना और अंशिका शर्मा को भी चुना गया।
वहीं वरिष्ठ वर्ग में संत मैरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 की रबदीप कौर पहले स्थान पर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 का कुणाल शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय कक्षा 10 की सोना वर्मा रही। साथ ही राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 के दीपाशु को भी चुना गया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता की विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण के वैभव शर्मा (कप्तान), आसिक अली, पुरूषोत्तम बागड़ी, चैतन कालोत, दिपेश कादिया, मनीष शर्मा, आकाश जैन, कुलदीप सिंह चौहान, मनीष मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, विक्रम सिंह राठौड़, उत्कृर्ष रंगा, जयवीर सिंह राठौड़, दुर्गेश जांगिड़, निशांत जनूढ़िया, सुशील साहू एवं उप विजेता सेंट पॉल टीम के नवदीप सेन (कप्तान), लव शर्मा, दिनेश पतावत, साहिल राजोरिया, साहिल, नदीम खान, दुर्गेश मिश्रा, किरथ छाबड़ा, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, लक्की खान, खुश जैन, हर्ष लाम्बा, मुस्कील खान, नोफिल खान, सीमा चौधरी को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदकिशोर शर्मा, सत्यनारायण सेन, देवेन्द्र झाला, कुलदीप सिंह शेखावत एवं बलराज सिंह चौहान को भी सम्मानित किया जाएगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान चतुर्थ शूटिंग प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग विजेता को चलवैयजन्ती जयपुर की सिमरथ चंदेल को, उपविजेता चलवैजयन्ती करणी स्पोर्टस शूटिंग एडवेंचर एकेडमी अजमेर के उत्तम सिंह को प्रदान की जायेगी तथा शूटिंग में प्रथम रणवीर सिंह राठौड़, द्वितीय उत्तम सिंह, तृतीय शेर सिंह। विशेष प्रतियोगिता में जर्नलिस्ट शूटर पिस्टल में प्रथम जय माखिजा, द्वितीय उपेन्द्र शर्मा, तृतीय दिलिप शर्मा।
रायफल में प्रथम सुरेश लालवानी, द्वितीय दुर्गेश डाबरा, तृतीय नरेन्द्र भारद्वाज व युगलेश शर्मा। वरिष्ठ नागरिक में प्रथम महेन्द्र विक्रम सिंह, द्वितीय अमर सिंह राठौड़, तृतीय जमिल। वरिष्ठ नागरिक पिस्टल में प्रथम एमआर खान, द्वितीय नवीन कपूर, तृतीय सुशील मनसुखानी को सम्मानित किया जाएगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीरंदाजी में प्रथम दुर्गेश कंवर, द्वितीय महिपाल सिंह, तृतीय मनवीर सोढ़ी। शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिता में करणी शूटिंग के डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़, कोच वी.के. शुक्ला, नदिम मंसूरी, जितमल नरूका और आर.एस. भाटी को भी सम्मानित किया गया।
चौहानकालीन अजमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रोफेशनल श्रेणी में प्रथम दीपक शर्मा और नॉन प्रोफेशल श्रेणी में प्रथम अनिल कुमार जैन नगद राशी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे प्रतिभागियों को चांदी के सिक्के, मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये जिनमें पुरूष वर्ग में प्रथम कुलदीप योगी, द्वितीय विक्रम राठौड़ और तृतीय मनीष कुमार। महिला वर्ग में सोनू प्रथम, किरण शर्मा द्वितीय और हर्षिता राठौड तृतीय। बालक वर्ग प्रथम विजयवर्धन, द्वितीय रमेश राव और तृतीय कुन्दन सिंह।
बालिका वर्ग में प्रथम नेहा राठौड, द्वितीय लक्षिता शर्मा और तृतीय जयशिता कौर। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में प्रथम विजय सिंह, द्वितीय विमल मार्टिन और तृतीय नाथूलाल वैष्णव। हाडी रानी बटालियन की प्रथम सुमन, द्वितीय कविता, तृतीय मथुरा और अन्य रीना, नीलम, मेनका, विमला, ममता महिला जवान को सम्मानित किया गया।