अजमेर। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 857वीं जयन्ती पर तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि कोटा के महाराव एवं पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राष्ट्र भक्ति एवं सम्पर्णभाव से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक देशवासी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के स्मारकों के जरिए उनके बलिदान व समर्पण भाव का आभास होता है। सम्राट पृथ्वीराज बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, धनु विद्या के साथ ही हर क्षेत्र में उन्हें पारंगता हासिल थी।
पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जीवन केे अंतिम समय तक भारत माता कीरक्षार्थ समर्पित रहे। पृथ्वीराज चौहान का संपूर्ण जीवन देश भक्ति, त्याग और बलिदान की भावना जाग्रत करता है। पृथ्वीराज चौहान देश की एकता, अखण्डता, समृद्धि के लिए अपने प्राणों को सरफरोश करने वाले उन सम्राटों में से जिनका इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों इतिहास अंकित है।
समारोह के इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सांसद कोष से स्मारक के विकास के लिए दीर्घा बनाने की घोषणा की।
समारोह में आए हुए अतिथियों ने सर्वप्रथम स्मारक दीर्घाओं का अवलोकन किया। चामुण्डा माता की पूजा कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिभा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डींग भरतपुर के जितेन्द्र ब्रजवासी ने मयूर नृत्य व बृज होली नृत्य किया। अजमेर के सोहन लाल एंड ग्रुप कच्छी घोड़ी नृत्य, नगाडा वादन- नरेन्द्र नाथू सिंह पुष्कर, चरी व घूमर नृत्य राधा राव अजमेर, कालबेलिया नृत्य बनवारी लाल एंड ग्रुप पुष्कर व राजस्थानी गायन- लक्ष्मण मेड़ता रोड द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान को दी गई श्रृद्धांजलि के कुछ अंश को भी एलईडी के माध्यम से अतिथियों व दर्शकों को दिखाया एवं राजस्थान के राज्यपाल राज्यपाल कलराज मिश्र का प्राप्त संदेश का वचन किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंति के उपलक्ष्य में ायोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को समनित किया गया। रंगभरो प्रतियोगिता शहर स्तर पर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम साइना मोलपरिया, सर्वोनंद स्कूल, द्वितीय पवित्र शर्मा, वृंदावन स्कूल, तृतीय तनवी वैष्णव आदर्श विद्या निकेतनव वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सिद्धार्थ महात्मा गांधी वैशाली नगर, द्वितीय अर्थव शर्मा संत एन्सलम, तृतीय कीर्ति आसवानी, एचकेएच व सांत्वना पुरस्कार ईशान शर्मा, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया।
गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम भविष्य, द्वितीय अप्रिता तृतीय स्थान देवदत्त जांगिड़ व सांत्वना पुरस्कार चन्द्रांश वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राज्यवर्धन सिंह, द्वितीय मनवीर सोनेरी, तृतीय स्थान पर वृदा राठी, व सात्वंना पुरस्कार तनिषा कुमावत प्रदान किया व स्कूल स्तर के विजेताओं को प्रमाण-पत्र विद्यालय में प्रदान किए जाएंगे। अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी खेल अधिकारी विनित लोहिया को समारोह समिति ने खेल जगत में योगदान के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट का सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में 2022 में आयोजित आन लाईन स्वरचित अन्तर्राष्ट्रीय काव्य पाठ में प्रथत रहे विजेता नवीन कानूनगो जयपुर, द्वितीय कैलाश मैडेला शाहपुरा भीलवाडा, तृतीय अभिजीत त्रिपाठी अमेठी उत्तर प्रदेश व विशेष पुरस्कार के रूप में पार्थ शर्मा कोटा, गोविन्द प्रसाद अजमेर, तार राखेचा नेपाल को प्रमाण पत्र व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सभी कवियों ने कविता पाठ भी किया। समारोह में स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने किया। समारोह का संचालन दिलीप पारीक ने किया।