अजमेर। चित्रकार अपने उंतरतल से अंतरआत्मा को जोडकर रंग भरकर अपनी कृति का प्रदर्शन करता है, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर रंगभरो प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य इसी ओर इंगित करता है कि बच्चा रंग भरते समय इतिहास से अतीत का अहसास करके वर्तमान को जिन्दा करता है, वर्तमान में नई उर्जा भरता है। ये विचार राष्ट्रीय चित्रकार लक्ष्यपाल राठौड ने बतौर मुख्य अतिथी व्यक्त किए।
प्रहलाद शर्मा ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता शनिवार को सूचना केन्द्र में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन वर्गों में भाग लिया। लिटिल ग्रुप कक्षा 1 से 5 में प्रथम सुरभि गहलोत, द्वितीय विनीता गौड, तृतीय उदिता गौड, जूनियर ग्रुप कक्षा 6 से 8 में प्रथम खुशी चौहान, द्वितीय प्राची शर्मा, तृतीय आर्ची लवानिया और सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 12 तक प्रथम हर्ष गुप्ता, द्वितीय हर्षिका चौहान व तृतीय आदित्य चौपडा व प्रोट्रेट पंटिग में छवी दगदी विजेता रहे।
विजेताओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयन्ती पर 31 मई को तारागढ स्मारक पर होने वाले मुख्य समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर समरोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी, अमर सिंह राठौड, श्याम बाबू वर्मा, संजय सेठी ने सभी का स्वागत किया।
रविवार को होने वाली प्रतियागिता
देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता दिनांक 26 मई को सुबह 9 बजे से सूचना केन्द्र में होगी। इसमें कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) एवं कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) के बच्चे भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी अपना नाम सुबह 8.30 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर लिखा सकते हैं।