Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung galaxy a20 launched in india price 12490rs specifications sale - SAMSUNG GALAXY A20 भारत में लॉन्च हुआ, जानिए इसके क्या है खास - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY A20 भारत में लॉन्च हुआ, जानिए इसके क्या है खास

SAMSUNG GALAXY A20 भारत में लॉन्च हुआ, जानिए इसके क्या है खास

0
SAMSUNG GALAXY A20 भारत में लॉन्च हुआ, जानिए इसके क्या है खास
Samsung galaxy a20 launched in india price 12490rs specifications sale
Samsung galaxy a20 launched in india price 12490rs specifications sale
Samsung galaxy a20 launched in india price 12490rs specifications sale

सैमसंग ने पिछले महीने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए लो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 लॉन्च किया था। सैमसंग की ओर से यह फोन अभी तक रशियन बाजार में ही उतारा गया था जिसके आज भारत में भी दस्तक दे दी है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए20 आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। गैलेक्सी ए20 सैमसंग द्वारा इस साल भारत में लॉन्च किया गया चौथा ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ फोन है। इनफिनिटी वी डिसप्ले के साथ यह न सिर्फ आर्कषक लुक देता है बल्कि साथ ही लो बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्पेसिफिकेशन्स

1.सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए20 को 720 x 1560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एचडीप्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.गैलेक्सी ए20 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884 चिपसेट पर रन करता है।

3.रशियन बाजार में गैलेक्सी ए20 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है।

4.यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है​ जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

6.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

7.पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।